नमस्कार दोस्तो आशा है, आप सभी अच्छे होंगे आज हम आप को अपने इस पोस्ट में बताने वाले है, sarkari teacher kaise bane वैसे तो आप अगर ऑनलाइन इस विषय के उपर सर्च कर रहे होंगे तो आप को बहुत सारी जानकारी देखने को मिल जाती है, लेकिन हम आप को इस पोस्ट में कुछ ऐसे तरीके बताने वाले है,
जिसमे आप सरकारी नौकरी लगने से पहले भी इनकम बना सकते है, साथ ही अगर आपकी सरकारी नौकरी नहीं भी लगती तो हम आप को को तरीका इस पोस्ट में जाता देंगे इस भी आप जिंदगी भर अच्छा पैसा बना सकते है,
लेकिन यहां पर आप को एक बात ध्यान रखना अगर आप का सपना है, टीचर बनने का तो आप को पहले टीचर की डिग्री लेना होंगी जिसमे B ed या और जो डिग्री टीचर बनने में सहायक होती है, क्या के पास होना चाहिए |
सरकारी टीचर बनने के लिए योग्यता – Sarkari Teacher Eligibility
साथियों जब कभी भी हम किसी जॉब की तैयारी करते हैं, तो उस जॉब को पाने के लिए कुछ योग्यता होती है, हम आप को इस पोस्ट में sarkari teacher kaise bane बताया है, जिसके लिए आप के पास यह निम्न योग्यता होनी चाहिए |
- उम्मीदवार को 10वीं और 12वीं में अच्छे अंकों से पास होना है,
- उम्मीदवार को जिस विषय में अच्छी रुचि है, उसी के साथ ग्रेजुकेशन करना
- उसके बाद आप को यह सुनिश्चित करना है, की आप कि आप प्राइमरी टीचर बनना चाहते है, या सेकेंडरी टीचर
- उसी अनुसार आप को आगे की आपको पढ़ाई करनी है |
- उम्मीदवार की उम्र 18 से 35 वर्ष की होनी चाहिए
टीचर बनने के लिए कौन सी डिग्री होनी चाहिए
दोस्तों टीचर बनने के लिए आपको अलग-अलग राज्य में अलग-अलग नियम देखने को मिल जाते हैं, वहीं बिहार में टीचर बनने की बात की जाए तो आपको सबसे पहले 12वीं पास करना है,
फिर आप लोगों के मन में ख्याल आता होगी 12वीं के बाद आखिर क्या करें जो टीचर बन जाए तो आपको Delet करना होता है, अगर आप सेकेंडरी टीचर बनना चाहते है, तो B.A, B.sc, B.com के बाद B.Ed पास करना होता है, इसी के साथ अगर आप विहार के है, तो STET या CTET पास करना होता है |
सरकारी टीचर बनने के आवश्यक दस्तावेज
सरकारी टीचर बनने के लिए कोई अलग से डॉक्यूमेंट नहीं लगते है, आप को निम्न दस्तावेज की आवश्यकता होती है,
- उम्मीदवार की 10वीं या 12वीं की मार्केट
- उम्मदिवार का टीचर से संबंधित डिग्री
- उम्मीदवार का आधारकार्ड
- उम्मीदवार का पैनकार्ड
- उम्मीदवार का B.Ed लिया D.EL.ED पास होना चाहिए
सरकारी टीचर कैसे बने
दोस्तो यह बात आप लोग जानते है, आज के समय सरकारी टीचर की कितनी वैल्यू है, खास तौर पर उत्तरप्रदेश या बिहार में इसका बहुत बड़ा क्रेज है, इसमें में आप को प्राइमरी जॉब कैसे पा सकते है एक – एक स्टेप में बताया है, जिसको जानने के बाद आप सरकारी टीचर बनने का सपना तैयार कर सकते है
- प्राइमरी टीचर बनने के लिए आप को सर्वप्रथम 12वीं में 50% के अच्छे अंकों से पास होना पड़ेगा
- उसके बाद आप को किसी मान्यता प्राप्त संथान से प्राइमरी टीचर बनने योग्य डिप्लोमा या कोर्स करना पड़ेगा
- सरकारी टीचर बनने के लिए आप को सीटीईटी या टीईटी की परीक्षा अच्छी अंको के साथ पास करना होता है,
- जब आप आप एक बार सीटीईटी या टीईटी की परीक्षा पास कर लेते है, तो भारत सरकार की तरफ से निकलने वाली टीचर भर्ती में आवेदन कर सकते है,
- टीचर भर्ती में ज्वाइनिंग मेरिट लिस्ट के आधार पर होता है, मेरिट लिस्ट सीटीईटी या टीईटी के आधार पर बनती है |
सरकारी टीचर वेकेंसी कब निकलती है
भारत के अलग – अलग राज्यों के स्कूलों में अध्यापक की कमी बनी हुई है, जिसके चलते राज्य सरकार समय – समय में टीचर पदों ने भर्ती निकलती रहती है, जिसमे जानकारी के लिए आप को गर्वेंट की जॉब पोर्टल से जुड़े रहना है, जिसमे आप को व
सरकारी टीचर की सैलरी कितनी होती है
सरकारी टीचर की सैलरी कई फैक्टर में निर्भर करती है, भारत में टीचर को बहुत ही इज्जत सामना की नजर से देखा जाता है, सरकारी टीचर की सैलरी उसके पास पर निर्भर करती है, वही बात की जाए टीचर की सैलरी की तो औसतन वेतन 43,666 है |
Navi Mumbai Metro Me Job Kaise Paye
निष्कर्ष
दोस्तो हमने आपको इस पोस्ट में बताया है, की “sarkari teacher kaise bane” दोस्तो अगर आप का सपना है, सरकारी टीच बनने का तो हमने आप को इस पोस्ट में पूरी जानकारी शेयर की है, आप किसी भी राज्य से है, तो आप हमारे बताए गए तरीके से आसानी से टीचर की तैयारी कर सकते है,
FAQ – sarkari teacher kaise bane
टीचर बनने का अनुभव कैसे प्राप्त करे?
दोस्तो टीचर बनने पर आपको अकेले क्लास के 100 से 200 विधार्थी को अकेले पढ़ाना होता है, ऐसे में आप अपने आप को पहले तैयार कर लेते है, तो बड़ी आसानी रहती है, इसके लिए आप को प्राइवेट स्कूल में पढ़ना चाहिए जिसके बाद आप को अनुभव के साथ साथ पैसा भी खर्च के लिए मिल जाता है |
सरकारी टीचर की नौकरी कितने साल की होती है?
सरकारी टीचर की नौकरी एक ऐसी नौकरी है, जिसमें अध्यापक को पूरी जिंदगी पढ़ना पड़ता है, आप को बतादे इसकी सर्विस 60 वर्ष की होती है |