Oyo Hotel Me Job Kaise Kare

नमस्कार दोस्तो आप का हमारे एक और न्यू ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है, आप ने कभी न कहीं आयो होटल का नाम जरूर सुना होगा जिसका भारत ही नहीं दुनिया में कभी नाम है, आज आप को बताने वाले है, “Oyo Hotel Me Job Kaise Paye” जिसमे आप को पूरा गाइड करने वाले है, 

Oyo hotel में जॉब करने के लिए योग्यता और दस्तावेज क्या लगेंगे उसके बारे में पूरी जानकारी आप को हमारी पोस्ट ने लास्ट में देखने को मिल जायेगी जॉब के लिए कैसे अप्लाई करना है, क्या सैलरी मिलेगी सभी कुछ एक ही पोस्ट में देखने को मिल जायेगा | 

Oyo होटल अपने आप में काफी ज्यादा प्रसिद्ध होता है, जिसमे हर कोई जॉब करने का सपना लेकर बैठा है इसी सब को देखकर में आप के लिए पूरी जानकारी पाने पोस्ट में शेयर किया है 

OYO Hotel के मालिक कौन है 

दोस्तो आप लोगो ने oyo होटल को जरूर देखा होगा जो आप को हर शहर और हर गांव में जरूर देखने को मिल जाता है, आप को बता दे इसके मालिक रितेश अग्रवाल है, को की उड़ीसा से आते है, उन्होंने अपने बिजनेस शुरुवात 13 साल की उम्र में कर दिया था आज oyo होटल भारत ही नहीं बल्कि दुनिया की 56 देशों में देखने के लिए मिल जाते है | 

Oyo Hotel me जॉब के लिए योग्यता 

साथियों oyo होटल में जॉब के लिए योग्यता की बात करे तो आप को पहले तो यह देखना है, की आप होटल में किस पद में जॉब ले रहे है, फिर आप को उसके अनुकूल योग्यता प्राप्त करनी है, साथ ही कुछ बेसिक योग्यता होनी चाहिए 

  • आवेदक 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए 
  • आवेदक के पास स्नातक की पढ़ाई पूरी होनी चाहिए ( होटल के पद पर निर्भर करता है ) 
  • सोशल मीडिया और इंटरनेट के बारे ने समझ होना चाहिए 
  • Oyo होटल में मैनेजर या किसी दूसरे पास में जॉब लेना चाहते है तो उसके प्रति योग्यता होना चाहिए 

Oyo Hotel में के लिए दस्तावेज 

Oyo होटल में आप जॉब के लिए जाते है, तो आप जिस जॉब के लिए जाते है, उसके संबंधित सभी दस्तावेज आप के पास होने चाहिए नीचे में आप को कुछ दस्तावेज के बारे में बताया है, आपके पास होना अनिवार्य है | 

  • आवेदक का आधारकार्ड 
  • आवेदक का पैनकार्ड 
  • आवेदक का 10वीं या 12वीं का मार्कशीट 
  • आवेदक स्नान या परम स्नातक की डिग्री होना चाहिए 
  • आवेदक के पास बैंक अकाउंट नंबर होना चाहिए 
  • आवेदक के पास एंड्रॉयड फोन होना चाहिए 

Oyo Hotel में जॉब कैसे अप्लाई करे 

दोस्तो आज के समय जॉब पाना उतना ही आसान हो गया जितना जॉब का नही मिलना आप को यहां पर हम आप को दो से तीन तरीके बताने वाले है, जिससे आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है, 

1. पहला तरीका – दोस्तो यह पुराना तरीका है, लेकिन इंटरनेट के आने से पहले इसी तरीके से जॉब लगती थी, 

दोस्तो आप को सबसे पहले अपना एक रिज्यूम बनाकर कंप्लीट करना है, जिसमे आप का पूरा अपने बारे में बताया हो स्किल एंड डॉक्यूमेंट्स उसके बाद आप को Oyo ऑफिस जाना है, 

और आप को वहां पता करना है, वेकेंसी है, या नहीं जब आल को यह पता पड़ता है, जॉब है तो आप इंटरव्यू देते है, और आप का सिलेक्शन हो जाता है, 

और आप को पता पड़ता है, जॉब नहीं है, तो आप ने जो रिज्यूम बनाया उसको वहां जमा करना होता है, आप को एक बात का ध्यान रखना है, रिज्यूम में नंबर एंड जीमेल आईडी एक्टिव दे जिससे जब भी HR की तरफ से कॉल या मैसेज आता है, आप को पता पड़ जाए 

2. दूसरा तरीका – दोस्तो आज के इंटरनेट में जॉब के बहुत सारे रास्ते ओपन हो गए है, आप गूगल में जाकर सर्च करते है, “Oyo Hotel Me Job Kaise Paye” तब आप के सामने कई जॉब पोर्टर आ जाती है, आप जिस किसी भी जॉब पोर्टर में क्लिक करते है, आप को इसी के साथ Hr का नंबर देखने को मिल जाता है, आप डायरेक्ट बात कर जॉब के बारे में जानकारी ले सकते है | 

3. तीसरा तरीका – इस मेथड से जॉब लेने के लिए यह पता चलता है, की आप कितने दिल खुश इंसान है, इसमें आप को अपने दोस्त रिश्तेदार से बात करनी है, और उन्ही लोगो से मिलना है, जो पहले से Oyo होटल में जॉब कर रहे है, और उनसे बोलना है, अगर जॉब होती है, तो मुझे भी लगा दे जिसके बाद आप की जॉब आसानी से लग जायेगी 

Oyo होटल में जॉब अप्लाई के बाद क्या होता है 

हमने अपने का पोस्ट में आप को Oyo होटल में जॉब पाने का 3 तरीका बताया है, जिससे आप जॉब पा सकते है, बस आप को एक बात का ध्यान रखना है, अपने रिज्यूम में मोबाइल नंबर एंड जीमेल आईडी एक्टिव देखना है, जिसके बाद अगर Oyo होटल की तरफ से आप को कॉल या मैसेज आता है, तो आप को तुरत रिप्लाई करे और इंटरव्यू दे सके | 

fireman me job kaise paye

Navi Mumbai Metro Me Job Kaise Paye

Mumbai Me Job Kaise Paye

Ca ki Taiyari Kaise Kare

Oyo Hotel में सैलरी क्या मिलती है 

दोस्तो oyo होटल में जॉब मिलने के बाद सैलरी कितनी मिलेगी यह सवाल हर किसी का होता है, हम आप को बताए oyo होटल में जॉब कई तरह के देखने को मिल जाता है, आप जिस पोस्ट के लिए जॉब लेते है, आप की सैलरी उसी के अनुसार हो जाती है, Oyo होटल में रिसेप्शन जॉब में सैलरी की बात करे तो इसमें आप की सैलरी ₹15,000 से ₹20,000 तक होती है | 

निष्कर्ष 

दोस्तो हमने आप को इस पोस्ट में बताया है, Oyo Hotel Me Job Kaise Paye जिसके लिए आप को कितनी सैलरी मिलेगी, योग्यता क्या रहेगी सभी जानकारी आप को इसमें बताई है, अगर आप सच में जॉब करना चाहते है, हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़े पोस्ट को दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें | 

Leave a Comment