Jharkhand Lab Assistant Vacancy 2022
Jharkhand JSSC Lab Assistant कैसे आवेदन करे
Jharkhand JSSC Lab Assistant द्वारा हाल ही में विभिन्न पदों के लिए नौकरियां निकाली है सरकार द्वारा शुरू की गई है। इस योजना की सहायता से रोजगार की अवसर बढ़ेंगे। जो भी उम्मीदवार इस सुनहरे अवसर का फायदा उठाना चाहता है वह इस भर्ती में आवेदन कर सकता है भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है कुल पदों की संख्या 690 जो भी अभ्यार्थी इस भर्ती का फायदा उठाना चाहता है तो वह 29 अगस्त 2022 से 28 सितंबर 2022के बीच अपना आवेदन पत्र भर सकता है यदि 28 सितंबर 2022 के बाद आप आवेदन करना भी चाहोगे तो वह स्वीकार नहीं किया जाएगा Jharkhand JSSC Lab Assistant में आवेदन करने के लिए आपको ऑफिशल साइट से अपना फार्म बड़े ध्यान पूर्वक भरना पड़ेगा फार्म भरने से पहले आपको Jharkhand JSSC Lab Assistant का ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ना अनिवार्य है जिससे आपको यह पता चलेगा की आप इस भर्ती के योग्य है या नहीं नोटिफिकेशन के अंदर भर्ती के लिए योग्यता शैक्षिक योग्यता आवेदन शुल्क तथा कितनी आयु सीमा के बारे में बताया गया है यदि इस भर्ती के योग्य नहीं हैं तो कृपया करके फार्म ना भरे फार्म भरते समय यदि कोई जानकारी गलत भर दी जाती है तो आपका आवेदन पत्र रिजेक्ट हो सकता है इसलिए आवेदन करते समय ध्यान पूर्वक फार्म को भरे.
Jharkhand JSSC Lab Assistant Overview |
Organized By | Jharkhand Staff Selection Commission |
Name of the Post | Lab Assistant Recruitment 2022 |
Total number of vacancies | 690 |
Apply mode | Online |
Official Website | Click Here |
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय (General, OBC, EWS) 100/ ,(SC, ST) 50/-रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा. परीक्षा शुल्क का भुगतान भुगतान गेटवे के माध्यम से डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके भुगतान किया जा सकता है
Eligibility Criteria (योग्यता)
- Bachelor’s degree with 50% marks in Any Two Subjects Out of Physics, Chemistry and Biology From a University
- For SC / ST : 45% Marks
आयु सीमा
इस नौकरी के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होना चाहिए.
Category | Physics | Chemistry | Biology | Total Post |
Gen | 93 | 93 | 93 | 279 |
EWS | 22 | 22 | 22 | 66 |
SC | 23 | 23 | 23 | 69 |
ST | 60 | 60 | 60 | 180 |
BC-I | 18 | 18 | 18 | 54 |
BC-II | 24 | 24 | 24 | 72 |
Total | 230 | 230 | 230 | 690 |
How To Apply Jharkhand JSSC Lab Assistant के लिए आवेदन केसे करे
जो भी उम्मीदवार Jharkhand JSSC Lab Assistant भर्ती के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहता है वह 29 अगस्त 2022 से 28 सितंबर 2022 से पहले अपना फार्म भर के जमा कराएं इस सुनहरे मौके का लाभ उठाये इस फार्म को भरने की आखिरी तारीख 28 सितंबर 2022 तक है तथा इस फार्म को आप ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ही भर सकते हैं वो अब अपना आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करवा सकते हैं । सरकार ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू कर दी हैं।
- उम्मीदवार को ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा
- इसके बाद उम्मीदवार को Jharkhand JSSC Lab Assistant की नोटिफिकेशन ध्यान पूर्वक पढ़ लेना हैंऔर
- फिर ऑनलाइन आवेदन पर Click करें
- दी गई जानकारी को भरें और
- सभी दस्तावेज ,फोटो ,हस्ताक्षर ऑफिशियल साइट पर अपलोड करें
- इसके बाद Submit पर क्लिक करें इसके बाद आवेदन पत्र की प्रिंट आउट निकल ले जो आपको भविष्य में काम आएगा.
Some Important Links
Download Notification | Notice | Brochure |
Official Website | Click Here |
Jharkhand JSSC Lab Assistant Recruitment 2022
Jharkhand JSSC Lab Assistant की भर्ती के लिए 29 अगस्त 2022से 29 सितंबर 2022तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. जबकि भर्ती की ऑनलाइन लिखित परीक्षा September 2022 से शुरू की जाएगी भारतीय नौजवान महिला एवं पुरुष अभ्यार्थी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों को Jharkhand JSSC Lab Assistantपाने का यह सुनहरा मौका है।भारत देश के इच्छुक भारतीय नौजवान महिला एवं पुरुष अभ्यार्थी Jharkhand JSSC Lab Assistant फॉर्म भर के परीक्षा में भाग ले सकते हैं जो भी महिला एवं पुरुष अभ्यार्थी इस नौकरी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वह आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं Jharkhand JSSC Lab Assistant से जुड़ी संपूर्ण जानकारी नीचे तालिका दी गई है
Jharkhand JSSC Lab Assistant Admit Card
जिन उम्मीदवारों ने अपना Jharkhand JSSC Lab Assistant आवेदन पत्र सबमिट कर दिया है वह अपने रजिस्ट्रेशन की सहायता से अपना Jharkhand JSSC Lab Assistant एडमिट कार्ड देख सकते हैं रजिस्ट्रेशन नंबर के बिना उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाएगा इसलिए अपने रजिस्ट्रेशन नंबर को ध्यान पूर्वक संभाल कर रखें तथा इस परीक्षा का एडमिट कार्ड Jharkhand JSSC Lab Assistant की ऑफिशियल साइट पर परीक्षा से 10 से 15 दिनों के अंदर जारी किया जाएगा रजिस्ट्रेशन नंबर की सहायता से आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे आवेदकों को Admit card का प्रिंट डाउनलोड करना होगा और Jharkhand JSSC Lab Assistant की परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र पर लाना होगा।
Jharkhand JSSC Lab Assistant Result
इस Jharkhand JSSC Lab Assistant भर्ती का रिजल्ट परीक्षा होने के 01-02 महीने बाद इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर मिलेगा अपना Jharkhand JSSC Lab Assistant रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट की सहायता लेनी पड़ेगी उम्मीदवार केवल लॉगिन पेज में पंजीकरण विवरण डालकर स्कोर की जांच कर सकते हैं।
हमने उम्मीदवारों की सहायता के लिए इस वेबसाइट पर यहां अधिसूचना लिंक, आवेदन लिंक, प्रवेश पत्र लिंक और परिणाम लिंक प्रदान किया है। कट ऑफ अंक परिणाम के साथ या अधिकारियों द्वारा घोषित परिणाम के बाद घोषित किए जाएंगे। Download here Jharkhand JSSC Lab Assistant online form, Jharkhand JSSC Lab Assistant application form Jharkhand JSSC Lab Assistant admit card ,Jharkhand JSSC Lab Assistant Result के बारे में बताया गया है
इस भर्ती को लेकर यदि उम्मीदवार को कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं जल्द से जल्द हम आपकी आपके सवाल का हल देंगे
FAQ
Jharkhand JSSC Lab Assistant Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
Jharkhand JSSC Lab Assistant भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 अगस्त 2022 से 28 सितंबर 2022 तक कर सकते हैं.
Jharkhand JSSC Lab Assistant Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
(Jharkhand JSSC Lab Assistant 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया है.
Jharkhand JSSC Lab Assistant Recruitment 2022 के लिए PDF download कैसे करे ?
Jharkhand JSSC Lab Assistant भर्ती के PDF download डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया है हैं.
(Jharkhand JSSC Lab Assistant Recruitment 2022 के लिए आयु सीमा क्या है ?
Jharkhand JSSC Lab Assistant) के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होना चाहिए. है.