fireman me job kaise paye – 25k महीना कमाओ

नमस्कार दोस्तो आप का हमारे ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है, हम आप को इस पोस्ट में बताने वाले है, Fireman Me Job Kaise Paye दोस्तो इसमें आप दोनो प्रकार से जॉब कर सकते है, इसमें आप सरकारी और प्राइवेट दोनो प्रकार की जॉब मिल सकती है, अगर आप ने समय पर जॉब अप्लाई करते है, 

इस जॉब को पाने के लिए आप के पास क्या योग्यता होनी चाहिए कैसे जॉब मिल सकती है, आवश्यक दस्तावेज सभी प्रकार की जानकारी आप लोगो के साथ इस पोस्ट में शेयर करने वाला हू 

अगर आपभी अपना फ्यूचर फायरमैन के रूप में देखना चाहते है, और सोच रहे है Fireman Kaise Bane तो हमारी इस पोस्ट में अंत तक बने रहे 

फायरमैन काम क्या होता है 

साथियों बात की जाए की आखिरकार फायरमैन का काम क्या होता है, तो आप को बता दे जब भी कही आग लगना की संभावना या आग लग जाती है, तो उसको बुझाने का काम फायरमैन करता है, उसी के साथ ही किसी भी बड़ी प्राइवेट कंपनी या सरकारी कंपनी ने फायरमैन की जॉब अलग से देखने को मिल जाती है, जहां आप जॉब कर अच्छा पैसा कमा सकते है, 

इस जॉब को पाने के लिए आप इसका कोर्स भी कर सकते है, जहां पर आग से निपटने के लिए आप को पूरी ट्रेनिंग दी जाती है, 

फायरमैन जॉब के लिए योग्यता 

दोस्तो फायरमैन की जॉब करने के लिए आप के पास निम्न योग्यता होनी चाहिए जिसके बाद ही आप फायरमैन जॉब कर सकते है | 

उम्मीदवार 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए 

उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए 

उम्मीदवार के पास कम से कम 6 महीने का fireman का एक्सपीरियंस होना चाहिए 

उम्मीदवार का दिल से फायरमैन की जॉब करने की इच्छा होनी चाहिए 

फायरमैन जॉब के लिए आवश्यक दस्तावेज 

दोस्तो फायरमैन में जॉब के लिए आपने पास निम्न दस्तावेज होने चाहिए, जिसके बाद ही आप को फायरमैन की जॉब मिल सकती है, 

  • आवेदक का आधारकार्ड 
  • आवेदक का पैनकार्ड 
  • आवेदक का बैंक खाता नंबर 
  • आवेदक का 10वीं वा 12वीं की मार्कशीट सर्टिफिकेट 
  • आवेदक का जाति प्रमाण पटरी
  • आवेदक का आय प्रमाण पत्र 
  • आवेदक का पासबुक साइज 4 फोटो 
  • आवेदक का चालू मोबाइल नंबर 

फायरमैन जॉब के लिए शारीरिक फिटनेस 

दोस्तो जैसा की मैंने आप को पहले बताया है, इस जॉब की तैयारी आप करते है, तो आप को सरकारी या प्राइवेट दोनो प्रकार की जॉब मिल सकती है, इसी सबको देखते हुए जब भी आप आवेदन करते है, आप को अपनी शारीरिक फिटनेस के बारे में पता होना चाहिए 

आवेदक के हाइट – 165 सेंटीमीटर ( जाति के आधार पर छूट दी जाती है ) 

आवेदक का सीना – 81.5 सेंटीमीटर 

आवेदक का सीना फुलाकर – 85 सेंटीमीटर 

आवेदक का वजन – 50 किलो 

फायरमैन जॉब के लिएं आयु सीमा 

दोस्तो Fireman Me Job Kaise Paye लड़के की उम्र 18 वर्ष होती नही उसको फ्यूचर की टेंशन होने लगती है, फायरमैन का काम बहुत ही आराम का होता है, क्योंकि इसमें आप को तभी काम करना है, जब किसी जगह आग लग जाती है, इसमें जॉब करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 27 वर्ष होनी चाहिए संथानो में उम्र 25 वर्ष ही लेते है | 

फायरमैन की जॉब कैसे मिलेगी ( Fireman Job Kaise Milegi )

फायरमैन की जॉब कैसे मिलेगी उसके लिए आप को सरकारी जॉब पोर्टल में जॉब देखते रहना है, जब भी सरकार की तरफ से फायरमैन की जॉब निकली जाती है, आप उसमे आवेदन कर नौकरी पा सकते है, 

उसी के साथ आप किसी प्राइवेट कंपनी में जॉब करना चाहते है, तो आप किसी भी कम्पनी में अपना फायरमैन ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट लेकर जाते है, तो आप को वहां पर तुरंत जॉब मिल जाती है | 

फायरमैन जॉब के लिए सैलरी 

फायरमैन की जॉब में आप को इतना मेहनत नहीं करना लेकिन आप को सैलरी काफी अच्छी मिलने वाली है, सैलरी की बात करे तो आप को इसमें महीने की सैलरी 20 से 25 हजार हो जाती है, वही एएफओ में यही सैलरी 30 से 50 हजार पहुंच जाती है, अगर आप आराम के साथ साथ अच्छी सैलरी के बारे में सोच रहे है, तो यह जॉब आप के लिए बेस्ट रहने वाली है | 

Navi Mumbai Metro Me Job Kaise Paye

Mumbai Me Job Kaise Paye

police kaise bane 12 ke bad

Hdfc Bank Me Job Kaise Paye

निष्कर्ष

दोस्तो हमने आप को अपने इस पोस्ट में बताया है, Fireman Me Job Kaise Paye जिसके लिए आप को पूरी इनफॉर्मेशन दी है, अगर आप फायरमैन की जॉब करने में इंटरेस्टेड है, तो आप को हमारी इस पोस्ट को बिलकुल लास्ट तक पढ़ना चाहिए 

FAQ – fireman job kaise paye

 फायरमैन कोर्स कितने साल का होता है ? 

दोस्तो फायरमैन का कोर्स 1वर्षीय होता है |

Leave a Comment