साथियों हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले है, film Director Kaise Bane आप भी अपना फ्यूचर फिल्म इंडस्ट्री में बनाना चाहते है, और आप अपने माइंड में क्रिएटिव आइडिया सोच सकते है, तो आप को एक बार डायरेक्टर जरूर बनना चाहिए |
हम अपने का पोस्ट में पूरी जानकारी शेयर करने वाले है, की आप कैसे डायरेक्टर बन सकते है, इसके लिए क्या योग्यता है, कौन सा कोर्स करना चाहिए, अगर आप सच में अपना भविष्य बनाना चाहते है, तो हमारी इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े |
फिल्म डायरेक्टर कौन होता है
दोस्तों आप लोगों को अगर नहीं पता है, की फिल्म डायरेक्टर कौन होता है, तो आपको बताना चाहते हैं, आप जो फिल्म देखते हैं, उसमें जितने भी कलाकार होते हैं जितने भी काम करने वाले होते हैं, और जितने भी सीन आप देखते हैं, की मूवी के क्लिप कहां पर काटने चाहिए और कौन सा डायरेक्टर किस प्रकार का रोल कर पाए गई है, सारा कुछ एक डायरेक्ट ही देखा है |कहने का तात्पर्य यह है, कि जब भी किसी फिल्म का निर्माण होता है, उसके रचनात्मक पहलुओं का चयन करने की जिम्मेदारी डायरेक्टर की होती है,
फ़िल्म डायरेक्टर का क्या काम होता है
दोस्तो अगर देखा जाए की एक फिल्म डायरेक्टर का काम क्या होता है, आपको बता दे एक फिल्म को बनाने में सबसे अहम भूमिका होती है, फिल्म डायरेक्टर की क्योंकि डायरेक्टर की दिशा निर्देशानुसार एक फिल्म शुरू होती है, और उन्ही के निर्देशन से संपन्न होती है |
अगर वही पॉइंट पर बात की जाए तो मैं आपको यहां पर कुछ ऐसे पॉइंट बताता हूं, जो एक फिल्म बनाने में फिल्म डायरेक्टर का अहम रोल होता है,
एक फिल्म डायरेक्टर फिल्म में होने वाले कलात्मक और नाटककी पहलू को नियंत्रित करने का काम करता है |
फिल्म में होने वाले पटकथा की कल्पना और किसी भी पत्र की जो कल होती है वह एक फिल्म डायरेक्टर के द्वारा ही बताया वह होता है
अगर डायरेक्ट को ऐसा लगता है कि उसे अब तक के लिए किसी दूसरे कलाकार को बुलाया जाए तो ऑडिशन लेकर एक नए कलाकार को सेलेक्ट किया जा सकता है, यह काम भी फिल्म डायरेक्टर का होता है,
शूटिंग कहां होगी सॉन्ग किस प्रकार बनाना है, डिजाइन कैसे करना यह सारा काम डायरेक्ट ही देखा है|
फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए योग्यता
फिल्म डायरेक्टर बनना किसी प्रकार की योग्यता पर निर्भर नहीं करता इस काम में ऐसा नहीं है कि आपने कोई डिग्री या डिप्लोमा कर लिया तो आप किसी फिल्म को बना सकते हैं अगर आपको फिल्म बनाने का अच्छा अंडा पर किस कलाकार की आवश्यकता है तो आप बड़ी आसानी से फिल्म डायरेक्टर बन सकते हैं|
इसमें आप डायरेक्टर सीधे भी बन सकते है, लेकिन आप को इसमें मुस्किलो का सामना करना होता है,
फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए आप को किसी प्रकार की कोई डिग्री की आवश्यकता नहीं है, इसमें एक साधारण व्यक्ति बन सकता है |
फिल्म डायरेक्टर कितने प्रकार के होते है
फिल्म बनाना बहुत बड़ा प्रोजेक्ट होता है, इसे किसी एक व्यक्ति की देखरेख में पूर्ण करना लगभग असमभव रहता है, यही कारण है, की बड़ी फिल्मों में म्यूजिक डायरेक्टर अलग होता है, डांसिंग डायरेक्टर अलग होता है, फिल्म डायरेक्टर अलग होता है, डायरेक्टर की भूमिका के आधार पर इन्हें निम्न प्रकार में डिवाइड किया गया है |
फिल्म डायरेक्टर
इस प्रकार का डायरेक्टर बनने के लिए आपको फिल्म और आर्ट में औपचारिक शिक्षा या फिर डिग्री की आवश्यकता हो सकती है, कहने का आशय यह है, की सम्बंधित सेक्टर में डिप्लोमा या डिग्री लेकर आप फिल्म डायरेक्टर बन सकते हैं,
किसी फिल्म के डायरेक्टर उस फिल्म के सभी रचनात्मक पहलुओं के हेड होते हैं, वे फिल्म के विभिन्न पहलुओं जैसे पटकथा, अभिनेता, संगीत, निर्देशन, निर्माण, नृत्य इत्यादि सभी पर नियंत्रण करते हैं। इस तरह का डायरेक्टर बनने के लिए आपके पास सिर्फ सम्बंधित डिग्री का होना ही पर्याप्त नहीं है। बल्कि रचनात्मक सोच और अच्छी फिल्म कैसे बन सकती है का विश्लेषण करने की क्षमता भी एक फिल्म डायरेक्टर में होनी चाहिए।
डांसिंग डायरेक्टर
आपने देखा होगा की यदि कोई फिल्म में डांस नहीं होगा तो वह फिल्म लोगों को कम ही पसंद आती है, ऐसे में वे लोग जो डांसिंग डायरेक्टर बनना चाहते हैं वे फाइन आर्ट से बीए या फिर बीएफए की डिग्री ले सकते हैं, कहने का तत्पर्य यह है, की नृत्य फिल्म जगत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है, जिसके बगैर वर्तमान में शायद ही कोई फिल्म बनाना संभव है,
डांसिंग डायरेक्टर को दूसरी भाषा में कोरियोग्राफर भी कहा जाता है, इनका काम अभिनेता, अभिनेत्रियों इत्यादि को डांस में कौन से मूव करने हैं, बैकग्राउंड में क्या रहेगा? डांस करते समय कौन से costume पहनने हैं? सभी पहलुओं को नियंत्रित और देखरेख करने का होता है,
कास्टिंग डायरेक्टर
फिल्म बड़ी हो और फिल्म डायरेक्टर के पास अन्य कई जरुरी काम हों, या फिर ऐसा भी हो सकता है, की जिस अभिनेता या अभिनेत्री से फिल्म डायरेक्टर संपर्क कर रहा हो, वह उसकी फिल्म में काम करने से मना कर दे रहे हों, ऐसी स्थिति में कास्टिंग डायरेक्टर की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है,
एक कास्टिंग डायरेक्टर का काम किसी भी फिल्म में काम करने के लिए अभिनेता, अभिनेत्रियों इत्यादि को एकत्रित करने का होता है, आम तौर पर कास्टिंग डायरेक्टर की जान पहचान फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म निर्माताओं से होती है, जिससे ये एक बिचौलिए की भूमिका में रहते हैं|
म्यूजिक डायरेक्टर
Songs तो किसी भी फिल्म में जान फूंक देता है, फिल्म देखने के बाद लोगों के होंठों पर या तो उसका संगीत रह जाता है, या फिर फिल्म के डायलोग एक म्यूजिक डायरेक्टर का काम किसी फिल्म के लिए संगीत का चयन करना, गानों को कैसे फिल्माया जाएगा उसकी व्यवस्था करना, फिल्म की जरूरतों के अनुसार कौन से संगीतकार उस फिल्म के लिए ठीक रहेंगे उनका चयन करना। गानों के लिए रिहर्सल कराना और फाइनल संगीत को रिकॉर्ड करना और फिल्माने का काम होता है,
एक संगीत निर्देशक को फिल्म के अन्य निर्देशकों के साथ ताल मेल बिठाकर काम होता है, फिल्म की संगीत की जरुरत को समझते हुए उसी के अनुरूप संगीत प्रदान करना होता है,
फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए कितने प्रकार के कोर्स होते है
दोस्तो एक बात आप को पहले भी बता दी है, की फिल्म डायरेक्टर बने के लिए किसी प्रकार को कोई योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है, यह आप के काम करने के अनुभव के साथ मिल जाता है, लेकिन भारत में हर किसी का कोर्स देखने को मिल जाता है, जिसको चलकर आज के नए युवा अपना फ्यूचर इस प्रकार के कोर्स कर के बनाने वाला है,
- सर्टिफिकेट कोर्स इन डिजिटल फिल्म मेकिंग
- सेरिफिकेट कोर्स इन एड फिल्म मेकिंग
- सर्टिफिकेट कोर्स इन एडवांस डायरेक्टर
- सर्टिफिकेट कोर्स इन एडवांस एडिटिंग
- डिप्लोमा इन सिनेमेटोग्राफी
- डिप्लोमा इन फिल्म मेकिंग
- डिप्लोमा इन डिजिटल फोटोग्राफी
फिल्म डायरेक्टर कोर्स फीस कितना होता है
दोस्तो अगर आप चाहते है, Film Dirctore Kaise Bane तो आप का कितना खर्च आएगा अगर आप 3 महीने से 6 महीने वाला कोर्स करते है, तो आप को 50 हजार तक का खर्च आता है, वही आप 1 साल से 2 साल वाला डिप्लोमा कोर्स करते है, तो आप की फीस 80 हजार से 1 लाख तक हो जाती है |
फिल्ममेकर की सैलरी क्या होती है
दोस्तो अगर आप भी अपने आप को एक फिल्म डायरेक्टर के रूप में देखना चाहते है, तो आप को बता दे इसमें आप की सैलरी महीने 50 हजार से 1 लाख तक आराम से कमा सकते है |
Navi Mumbai Metro Me Job Kaise Paye
निष्कर्ष
दोस्तो हमने आप को इस पोस्ट में बताया है, film Director Kaise Bane जिसके लिए आप को पूरी जानकारी हमने अपने इस पोस्ट में शेयर करी है, साथ ही यही भी बताया है, इसके लिए क्या योग्यता लगती है,
आप या आप के दोस्त रिश्तेदार डायरेक्टर बनने का सपना देख रहा है, तो हमारी पोस्ट को जरूर शेयर करे तारिक आप इस पोस्ट के माध्यम से उनकी हेल्प कर सके |