Sbi Bank me Job Kaise Paye – 25000 महीना कमाओ

Sbi Bank Me Job Kaise Paye – दोस्तो आज के समय में लड़के को शादी करनी है, तो उसके पास अच्छी नौकरी होनी चाहिए, लड़के को शक्ल हो या न हों लेकिन नौकरी होनी चाहिए, 

आप के पास एक अच्छी नौकरी होती है, तो कलुआ लड़के को भी गोरी कबूतर मिल जाती है, चलो यह तो हुआ मजाक काम की बात करते है, 

आप एक पढ़े – लिखे महिला या पुरुष हो और आप एक आरामदायक और नमी बैंक में जॉब करना चाहते है, तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है, इसमें हम आप को बताने वाले है, Sbi Bank Me Job Kaise Paye साथ इस जॉब को पाने का पूरा प्रोसेस आप के पास क्या योग्यता होनी चाहिए, आप जानना चाहते है, तो हमारी इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े 

एसबीआई बैंक में कितने प्रकार के जॉब होते है – Sbi Bank Me Job Kaise Paye 

दोस्तो कई लोगो के मन में सवाल होगा की आखिर एसबीआई बैंक में कितने प्रकार के जॉब होती है, आप लोग जब कभी भी बैंक में गए होंगे, तो आप ने देखा होगा की बैंक के कुछ कर्मचारी बैंक के बाहर काम करते है, उनका काम न्यू कॉस्ट्यूम बनाना होता है | 

दोस्तो आप को बताना चाहते है, एसबीआई बैंक में दो प्रकार के जॉब कैटेगरी देखने को मिल जाती है, जिसमे कर्मचारी काम करते जो कुछ इस प्रकार है, 

  • Temporary Bases में 
  • permanent Bases में 

दोस्तो temporary bases में आप को जॉब मिलने में ज्यादा मुस्किल का सामना नहीं करना होता, इसमें आपको 12वीं के बाद आसानी से जॉब मिल जाती है, 

जॉब कंडीडेट temporary beses कैटेगरी से जॉब पता है, उसको Sales, Executive, Insurance, Advisor, जैसे जॉब ऑफर होते है, 

इसमें जॉब के इसमें जॉब को अप्लाई करने के लिए Sbi के Career Website से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है, या फिर आप SBI Brank में जाकर इस जॉब के बारे में जानकारी ले सकते है, और जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है, आप को बताना चाहते है, जितने भी इस प्रकार के जॉब होते है, उसमे आप को Sbi के प्रोडक्ट को दूसरे लोगो को सेल करना होता है | 

( सेल करने का मतलब यह है, इस जॉब में आप को एसबीआई के बैंक अकाउंट, क्रेडिट कार्ड, ईएमआई, लोन जो लोग भी इस प्रकार की सर्विस लेना चाहता है, उनको यह सर्विस दे सके ) 

दोस्तो आप को एक बात और बताना चाहते है, इस प्रकार के जॉब में आपको 2 से 3 महीने के अंदर इतना बड़ा टारगेट दे दिया जाता है, जिसको पूरा कर पाना बड़ा मुस्कुल होता है, और आप को 1 से 2 महीने के अंदर जॉब से निकल दिया जाता है, जिससे की ऐसी जॉब लंबे समय तक के लिए बिल्कुल सही नही है | 

एसबीआई बैंक में सबसे बड़ा पद कौन सा है 

दोस्तो Sbi Bank में बड़े पद देखे जाए तो बहुत सारे होते है, लेकिन एक Branch में मैनेजर का पद सबसे बड़ा पद होता है, जिसे सैलरी भी अन्य कर्मचारी के मुकाबले कभी अच्छी मिलती है, एक मैनेजर की शुरुवाती सैलरी ₹60,000 से शुरू होती है, और जैसे – जैसे वो बैंक के लिए काम करता है, उसकी सैलरी बस्ती रहती है | 

Sbi Bank में जॉब के लिए योग्यता 

दोस्तो जैसा की आप को ऊपर बताया है, की Sbi Bank में आप दो प्रकार से जॉब कर सकते है, वही योग्यता की बात करे तो आप को बैंक में परमानेंट एसबीआई बैंक में नौकरी करने लिए कुछ महत्वपुर योग्यता होनी चाहिए को निम्न है . 

  • उम्मीदवार ने पास 10वीं वा 12वीं की मार्कशीट होनी चाहिए 
  • उम्मीदवार ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए 
  • उम्मीदवार को आयु 21 से 30 वर्ष की होनी चाहिए 
  • उम्मीदवार को हिंदी और इंग्लिश भाषा का ज्ञान होना चाहिए 

भारतीय स्टेट बैंक में जॉब कैसे पाए – Sbi Bank Me Job Kaise Paye 

दोस्तो अब आप यहां जानेंगे की Sbi Bank Me Job Kaise Paye इसका प्रोसेस कैसे है, आप को इसमें एक एक कर बताया गया है, की पहला स्टेप एक उम्मीदवार का क्या होना चाहिए और एसबीआई बैंक में जॉब पाने के लिए किया प्रकार अपने आप को तैयार कर सकता है | 

#1. दोस्तो एसबीआई बैंक में जॉब करने के लिए आप को सबसे पहले 12बीं की परीक्षा किसी भी subject से पास करना होगा,

ऐसा नहीं है, की आप बैंक ने जॉब करना चाहते है, तो आप को कोई स्पेशल पढ़ाई करनी है | 

#2. जैसे आप 12वीं की परीक्षा पास कर लेते है, तो आप को लगे हाथ ग्रेजुएशन भी कर लेना है, क्योंकि 12वीं पास के लिए इतनी खास कोई जॉब नहीं निकलती है, 

एसबीआई बैंक के जितनी भी बड़ी पोस्ट है,  वे सभी ग्रेजुएशन के बाद ही निकलती है, Bank Po से लेकर बैंक क्लर्क तक इसलिए अच्छी नौकरी पाने के लिए ग्रेजुएशन महत्वपूर्ण हो जाता है | 

ग्रेजुएशन आप किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम से कर सकते है, जिस प्रकार 12वीं के लिए कोई पाबंदी नहीं उसी प्रकार ग्रेजुएशन भी आप कर सकते है, इससे आप को बैंक में अच्छी पोस्ट में जॉब लग सकती है | 

#3.आप को एक बात का ध्यान रखना है, अगर आप बैंक में जॉब लेने के सोच रहे है, तो आप को अपनी english और math दोनो स्ट्रॉन्ग रखना पड़ेगा वरना जॉब लेने में काफी दिक्कत होगी | 

अगर आप Sbi में जॉब लेने की सोच रहे है, तो आप को अपनी English और Math स्ट्रॉन्ग कर के रखना पड़ेगा नही तो सिलेक्शन में काफी परेशानी होंगी 

#4. आप एसबीआई बैकैंसी का अपडेट पाने के लिए sbi.co.in/web/career की वेबसाइट में जाकर जॉब का नोटिफिकेशन देख सकते है,  और आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से जॉब के लिए आवेदन कर सकते है, एसबीआई की सभी जॉब वेकेंसी इसी वेबसाइट में अपडेट होती है, यही से आप जॉब के लिए आवेदन कर सकते है | 

#5.. आप से SBIएग्जाम करती है पहला और दूसरा अगर आप पहले में फेल हो जाते हो तो आप परीक्षा से बाहर हो जाते है, इसलिए आप को एग्जाम में पास होने के लिए ज्यादा मेहनत करना पड़ेगा

#6.  जब आप पहला और दूसरा एग्जाम क्लियर कर लेते है, तो आप को इंटरव्यू के लिए  बुलाया जाता है, जहां आप से सामान्य ज्ञान, गणित, रिजनिंग के सवालों का सामना करना पड़ता है, 

#7. जब आप इंटरव्यू पास कर लेते है, तो आप को ज्वाइनिंग के लिए बुलाया जाता है, लेकिन उससे पहले आप की ट्रेनिंग होती है, आप की यह ट्रेनिंग 2 सप्ताह से 3 सप्ताह तक चलती है, जिसमे आप को बैंकिंग काम समझाया जाता है, उसके बाद आप का ज्वाइनिंग हो जाता है | 

निष्कर्ष

हमने आप को इस पोस्ट में बताया है, की Sbi Bank Me Job Kaise Paye इसी के साथ हमने आप को इसमें यह पूरी जानकारी शेयर की है, की Sbi Bank में जॉब लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए जॉब के लिए अप्लाई कैसे करना है, जॉब अप्लाई अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस क्या है, अगर आप जॉब करने के बारे में सोच रहे है, तो इस पोस्ट को आप को जरूर देखना चाहिए | 

FAQ : Sbi Bank me Job Kaise Paye

Q. Bank में जॉब करने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी होगी ? 

ANS. Ans. बैंक में जॉब पाने के लिए आप को किसी विशेष प्रकार की पढ़ाई की आवश्यकता नहीं होती है, आप को किसी भी स्ट्रीम से 12वीं और ग्रेजुएशन करना होता है, लेकिन इस जॉब के लिए आप को engliah और Math खुद इंप्रूव करना होता है |

Q. एसबीआई बैंक में कितनी सैलरी होती है ? 

ANS. Ans. एसबीआई कंपनी में सैलरी उसके पद के अनुसार होती है, आप जिस पद में होंगे आप की सैलरी उसी के अनुसार होती है, वही एसबीआई की एवरेज सैलरी की बात करे तो इसमें एवरेज सैलरी ₹25,000 से अधिक हर पद के लिए होता है | 

1 thought on “Sbi Bank me Job Kaise Paye – 25000 महीना कमाओ”

Leave a Comment